Table of Content
- मंसूर अली खान पटौदी और शर्मीला टैगोर :  
 क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और शर्मीला टैगोर वो सबसे पहली जोड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता जोड़ा और 27 दिसंबर 1969 को निकाह किया । इनके तीन बच्चे हैं अभिनेता सैफ अली खान, एक्ट्रेस सोहा अली खान और सबा अली खान ।
- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा : 
 11 दिसंबर को इटली में इंडियन कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की ख़ूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध गए। भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड के रिश्ते की ये लेटेस्ट जोड़ी है ।
- मोहसीन खान और रीना रॉय :  
 पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी मोहसीन खान और हिंदी फ़िल्मी जगत की अभिनेत्री रीना रॉय ने 1980 में खूब डेटिंग की और दोनों बहुत चर्चा में रहे, फिर 1983 में दोनों ने शादी की और कुछ साल बाद इनका तलाक हो गया।
- मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी : 
 क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1996 में बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी की। अजहरुद्दीन भारत के सफल कप्तानों में से है और संगीता ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है ।
- हरभजन सिंह और गीता बसरा : 
 इंडियन स्पिन गेंदबाज हरभजन और गीता के अफेयर के खूब चर्चे चले और दोनों ने साल 2015 में शादी कर ली।
- युवराज सिंह और हेजल कीच: 
 कैंसर से जंग जीतकर मैदान पर वापस आए युवराज सिंह और हेजल ने लंबे समय तक डेट करने के बाद 2016 में शादी कर ली। हेजल को क्रिकेट के बारे में ज़्यादा पता नहीं था लेकिन शादी के बाद वो इस खेल में रूचि लेने लगी ।
.webp) 
                        
 
                         
                                     
                                                                    


_1735214375.webp)




_1761720002.webp)



